ताजा हलचल

भारी बारिश-बाढ़ से महाराष्ट्र के 28 जिलों में बुरे हालात, अब तक 105 लोगों की मौत

Advertisement

महाराष्ट्र में कई दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. राज्य में एक जून से मॉनसून के आगमन के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कुल 28 जिले भारी बारिश के चलते बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें पुणे, सतारा, नासिक, सोलापुर, जलगांव, अहमदनगर, बीड़, लातूर, वाशिम, यवतमाल, धुले, जालना, अकोला, बुलढाणा, भंडारा, नागपुर, नंदुरबार, मुंबई उपनगर, पालघर, ठाणे, नांदेड़, अमरावती, वर्धा, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गढ़चिरौली, सांगली, चंद्रपुर जिले शामिल हैं.

आंकड़ों के अनुसार राज्य में बारिश के कारण अब तक 189 जानवरों की भी मौत हुई है. वहीं बारिश और बाढ़ के कारण अलग-अलग जगहों पर फंसे 11836 नागरिकों को सुरक्षित निकाला भा गया है. वहीं राज्य में कुल 73 राहत कैंप भी खोले गए हैं. वहीं इस बारिश के कारण राज्य के कुल 275 गांव प्रभावित हैं, 44 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं और 1368 घरों को नुकसान पहुंचा है.

Exit mobile version