महाराष्ट्र में कई दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. राज्य में एक जून से मॉनसून के आगमन के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी.
The death toll rises to 105 due to heavy rains & flood situation in Maharashtra. pic.twitter.com/kavFtJWGxw
— ANI (@ANI) July 18, 2022
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कुल 28 जिले भारी बारिश के चलते बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें पुणे, सतारा, नासिक, सोलापुर, जलगांव, अहमदनगर, बीड़, लातूर, वाशिम, यवतमाल, धुले, जालना, अकोला, बुलढाणा, भंडारा, नागपुर, नंदुरबार, मुंबई उपनगर, पालघर, ठाणे, नांदेड़, अमरावती, वर्धा, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गढ़चिरौली, सांगली, चंद्रपुर जिले शामिल हैं.
आंकड़ों के अनुसार राज्य में बारिश के कारण अब तक 189 जानवरों की भी मौत हुई है. वहीं बारिश और बाढ़ के कारण अलग-अलग जगहों पर फंसे 11836 नागरिकों को सुरक्षित निकाला भा गया है. वहीं राज्य में कुल 73 राहत कैंप भी खोले गए हैं. वहीं इस बारिश के कारण राज्य के कुल 275 गांव प्रभावित हैं, 44 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं और 1368 घरों को नुकसान पहुंचा है.