विदेश में पढ़ाई और नौकरी का सपना देखने वालों भारतीयों के लिए अच्छी खबर आई है. वो ये कि अब वो देश भारतीयों को 1000 एनुअल वर्क और हॉलीडे वीज़ा का ऑफर कर रहा है, जहां सबसे ज्यादा भारतीय जाते हैं.
ये देश है ऑस्ट्रेलिया, जी हां ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारतीयों को एक अक्टूबर से एक हजार एनुअल वर्क और हॉलीडे वीज़ा ऑफर किए हैं, और ये हुआ है वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के ऑस्ट्रेलिया दौरे से.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने ये ऑफर, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (AI-ECTA) के तहत दिया है, जो दिसंबर 2022 में लागू हुआ था. इसके तहत 18 से 30 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिक एक साल के वीज़ा के लिए पात्र होंगे. इससे इन भारतीयों को पूरे ऑस्ट्रेलिया में कहीं भी काम करने, पढ़ने करने और यात्रा करने की परमिशन मिलेगी. इस नई वीज़ा पॉलिसी से भारतीयों को एक साल के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहने की छूट देता है.
ऑस्ट्रेलिया की इस नई वीज़ा पॉलिसी से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लोगों को भी फायदा मिलेगा. आर्किटेक्ट, इंजीनियर और एकाउंटेंट जैसे ऑस्ट्रेलियाई पेशेवरों के लिए भारत में काम करना आसान हो जाएगा, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐसे ढांचे को लागू करने पर सहमति जताई है जो पेशेवर योग्यताओं की मान्यता और लाइसेंसिंग और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाओं को सरल बनाता है. इसमें दोनों देशों के पेशेवर संघों के बीच आपसी मान्यता व्यवस्था शामिल है.