ताजा हलचल

राजोरी हमला: दो आतंकी वारदातों के बाद प्रदेशभर में लोगों में रोष

0

राजोरी के डांगरी इलाके में 24 घंटे में दो आतंकी वारदातों के बाद प्रदेशभर में लोगों में रोष है. इसे लेकर राजोरी में आज बंद का आह्वान है. राजोरी के प्रमुख नगर, शहर जम्मू, सुंदरबनी, पुंछ समेत कई क्षेत्रों में आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है.

वहीं राजोरी, उधमपुर व अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जगह-जगह नाके लगा कर जांच की जा रही है. गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. डांगरी से साथ लगते इलाकों में आतंकियों की तलाश के लिए चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है.

उधर, डांगरी इलाके के मुख्य चौक पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं. आतंकी गोलीबारी में मारे गए चार लोगों के शव और आईईडी धमाके में मारे गए बच्चे के शव को सड़क पर रखकर लोग विलाप और प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. साथ ही लोगों की मांग है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौके पर पहुंचे और लोगों को बताएं कि मृतक के परिजनों को कैसे इंसाफ मिलेगा.

जम्मू में राजभवन के बाहर पीएम पैकेज के तहत कार्यरत कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडितों ने कहा कि अब आतंकियों ने राजोरी में कायराना हरकत को अंजाम दिया है. उनकी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि वे किसी अपने के खोने के गम को समझते हैं. आतंकी घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि वह घाटियों में सुरक्षित नहीं है. इसलिए वह जम्मू संभाग में तैनाती की मांग कर रहे हैं.

पड़ोसी जिले राजौरी में रात को हुए आतंकी हमले में कई कीमती जानें चले जाने और उसके उपरांत आज सुबह एक बार फिर उसी घटनास्थल पर विस्फोट हो जाने को लेकर गुस्साए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुंछ बस अड्डे पर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से राजोरी घटना को सुरक्षा में चूक बताया और एनआईए से इसकी जांच कराने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एक तरफ जहां रात को गोलीबारी होती है और वहीं सुबह 24 घंटे के अंदर वहां पर एक धमाका होता है, जिसमें बच्चे की जान चली जाती है. इसकी जांच की जानी चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version