ताजा हलचल

अहमद- अशरफ के हत्यारों को चार दिन की रिमांड

माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ के तीन हत्यारे अभी पुलिस की गिरफ्त में ही रहेंगे. प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को तीनों हत्यारों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

हालांकि, एसआईटी ने 7 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 4 दिनों की ही मंजूरी दी. यूपी एटीएस बुधवार सुबह तीनों हमलावरों को कोर्ट में पेश किया. तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल से यहां लाया गया.

इस हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए यूपी एटीएस ने कोर्ट से 14 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने हमलावरों को चार दिन तक हिरासत में लेकर पूछताछ करने की इजाजत दी है.

तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने के समय कोर्ट परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे. शहर में भी सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं.

Exit mobile version