उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंची और वहां से माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है. इससे पहले अतीक अहमद का बी वारंट जेल में तामील कराया इसके बाद साबरमती जेल से प्रयागराज पुलिस कड़ी सुरक्षा में माफिया अतीक अहमद को लेकर निकली है.
वहीं इस बीच माफिया अतीक अहमद ने निकलते वक्त कहा कि-मुझे मारने की साजिश की जा रही है, अतीक अहमद ने पिछली बार साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए निकाले जाने पर कहा था कि उसकी हत्या की साजिश यूपी पुलिस ने रची है गौर हो कि अतीक उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने में नामजद है.
गौर हो कि अतीक को प्रयागराज लाकर उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी देगी इसके बाद अतीक से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े राज कई राज निकलवाने की कवायद करेगी वहीं माफिया अतीक अहमद यूपी के प्रयागराज वापस लाए जाने पर मारे गए उमेश पाल की मां शांति देवी का कहना है कि गहन पूछताछ की जानी चाहिए अपराधियों को पकड़ा जाना चाहिए.
माफिया अतीक की सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम में 35 सुरक्षाकर्मी मौजूद बताए जा रहे हैं, जो पुलिस टीम गुजरात भेजी गई है उसमें एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और 2 इंस्पेक्टर के साथ ही करीब 30 कॉन्स्टेबल बताए जा रहे हैं. ये सब अतीक के हर एक हरकत पर बरीक निगाह रखेंगे.
यूपी पुलिस के काफिले में दो प्रिजन वैन और दो छोटी गाड़ियां हैं इस बार प्रयागराज पुलिस के साथ गुजरात पुलिस की भी टीम चल रही है जो मध्य प्रदेश सीमा तक साथ रहेगी. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- जो अपराध करेगा FIR उसी के लिए है, कड़ी से कड़ी सजा कानून के शिकंजे में लाकर दिलाई जाएगी.
बताते हैं कि इस बार अतीक अहमद की प्रिजन वैन में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम हैं वैन में बायोमीट्रिक लॉक है और पुलिसकर्मी बॉडीवार्न कैमरों से लैस हैं ताकि अतीक की हर गतिविधि कैमरे में रिकॉर्ड होती रहे.