ताजा हलचल

मिजोरम: असम राइफल्स और स्थानीय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 167.86 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

मिजोरम में असम राइफल्स और स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पार्टियों में सप्लाई होने वाले ड्रग्स की एक बड़ी खेप को म्यामांर सीमा के पास से पकड़ा गया है.

असम राइफल्स के एक अधिकारी ने कहा असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस की एक संयुक्त टीम ने चंफाई जिले में म्यांमार सीमा के पास 167.86 करोड़ रुपये मूल्य की मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त की हैं.

अधिकारी ने कहा- “शुक्रवार को मेलबुक गांव में असम राइफल्स की सेरछिप बटालियन और राज्य पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से किए गए ऑपरेशन के दौरान, एक महिला पेडलर के कब्जे से पार्टी ड्रग मेथमफेटामाइन की 5,05,000 टैबलेट (55.80 किलोग्राम) की एक बड़ी खेप जब्त की गई.”

वहीं केरल के कन्नूर जिले में शनिवार को दो करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया गया है. रेलवे पुलिस बल ने कहा कि एक ट्रेन से एक बैग मिला जिसमें एमडीएमए के सात पैकेट रखे गए थे. आरपीएफ ने कहा कि यशवंतपुर-कन्नूर एक्सप्रेस के एक डिब्बे में 678 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है.



Exit mobile version