असम गैंगरेप के मुख्य आरोपी की तालाब में डुबने से मौत, पुलिस हिरासत से भागने में गई जान

असम गैंगरेप के मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की तालाब में डुबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि असम के धींग गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस शनिवार सुबह 4 बजे क्राइम सीन रिक्रएट करने के लिए घटनास्थल पर लेकर जा रही थी. इसी दौरान उसने पुलिस हिरासत से भागने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. करीब दो घंटे तक चले बचाव अभिायन के दौरान आरोपी का शव तालाब से बरामद कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, गैंगरेप के आरोपी ने आज (शनिवार) सुबह 4 बजे जांच के दौरान क्राइम सीन के नजदीक पुलिस हिरासत से भागने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. उसके तालाब में डूबने की आशंका के चलते पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया. लेकिन करीब दो घंटे बाद बचाव दल को तालाब में उसका शव मिला.

बता दें कि पुलिस ने कल यानी शुक्रवार को ही उसे गिरफ्तार किया था. उसकी पहचान गैंगरेप में शामिल तीसरे आरोपी के रूप में हुई थी. वहीं इस गैंगरेप के मामले में पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles