ताजा हलचल

दिल्ली: चुनाव से पहले केजरीवाल ने लिया संकल्प, पांच साल अंदर दिल्ली में बेरोजगारी को कर देंगे खत्म

दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि अगले पांच सालों में वे दिल्ली से बेरोजगारी को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जितना काम 65 साल में हुआ है. उसे हमने 9-10 वर्षों में किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त हैं. वे लगातार कई बड़े ऐलान कर चुके हैं. गुरुवार को उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए अगले 5 साल में युवाओं को रोजगार और नौकरियां देने का वादा किया.

आप संयोजक के अनुसार,”हमने बीते 10 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली-पानी में काफी सुधार किया है. लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए काफी काम किया है. मगर बच्चे पढ़-लिखकर घरों में खाली बैठे हैं. इस बात का मुझे भी अफसोस है. इस कार्यकाल में अन्य क्षेत्रों में काम करने के साथ अगले पांच साल में रोजगार पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा, “दिल्ली में जितना काम 65 वर्षों में हुआ, उतना 9-10 सालों में नहीं हुआ. आने वाले पांच सालों में हमारा पूरा ध्यान बच्चों को रोजगार देने में होगा.

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. हमारी टीम बेरोजगारी के मामले को हल करने को लेकर एक विस्तृत योजना को तैयार कर रही है. अपनी सरकार के कामकाज पर बोलते हुए केजरीवाल का दावा है कि पंजाब में आप सरकार ने दो वर्षों से भी कम समय में 48,000 सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई हैं. युवाओं के लिए तीन लाख से अधिक निजी क्षेत्र की नौकरियां उपलब्ध कराई हैं. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि रोजगार किस तरह से पैदा होता है. हमारे इरादे एकदम नेक हैं. लोगों के समर्थन से हम पांच वर्षों में दिल्ली से बेरोजगारी को पूरी तरह से खत्म करेंगे.


Exit mobile version