ताजा हलचल

एसीबी का केजरीवाल को नोटिस, मांगा इन सवालों का जवाब

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की टीम पहुंची. एसीबी की टीम 15 करोड़ का ऑफर वाले बयान पर पूछताछ करने पहुंची थी. इस मामले में एसीबी ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस दिया है. हालांकि आज केजरीवाल से पूछताछ नहीं हो सकी.

एसीबी की टीम सिर्फ नोटिस देकर वापस आ गई है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया गया है कि बीजेपी की ओर से पार्टी विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है. इस आरोप के बाद दिल्ली का सियासी पारा काफी गरमा गया है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास उनसे पूछताछ के लिए गई थी, लेकिन करीब डेढ़ घंटे के बाद एसीबी उनके घर के बाहर से निकल गई. केजरीवाल की लीगल टीम को एसीबी ने नोटिस दिया है और बयान दर्ज कराने को कहा है. एसीबी की टीम को केजरीवाल के घर के अंदर जाने नहीं दिया गया. पूरे मामले में केजरीवाल की लीगल टीम एसीबी से नोटिस मांगती रही कि पहले नोटिस दिखाएं और फिर अंदर जाने दिया जाएगा.

दिल्ली एलजी की ओर से जांच के आदेश दिए जाने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम केजरीवाल के घर गई और उन्हें कुछ सवालों के साथ एक नोटिस दिया है. एसीबी ने केजरीवाल से इसका जवाब मांगा है.

एसीबी ने सवाल किया है कि अरविंद केजरीवाल ने 6 फरवरी को सोशल मीडिया एक्स पर आप विधायकों को 15 करोड़ ऑफर दिए जाने और पार्टी छोड़ने के लिए दबाव बनाने का दावा किया था. क्या वो पोस्ट उन्होंने खुद किया था.
एसीबी ने उन केजरीवाल से उन 16 विधायकों की डिटेल मांगी जिन्हें पैसे देने ऑफर वाले फोन आए थे.
इसके अलावा एसीबी ने उसकी भी जानकारी मांगी हैं जिसने पैसे का ऑफर किया था.

Exit mobile version