ताजा हलचल

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का एक और वीडियो वायरल, हिंदू संगठन बोले- यह मॉल नहीं लुलु मस्जिद है

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में फिर से नमाज अदा करने का वीडियो वायरल हुआ है. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और नया वीडियो जारी करते हुए कहा कि लुलु मॉल नहीं लुलु मस्जिद है, यहां पर जमीन खरीद कर अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील की है.

इससे पहले भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमे कुछ लोग नमाज पढ़ रहे थे. जिसपर लुलु मॉल की तरफ से सफाई आई कि ‘हमें इस वीडियो का कोई अंदाजा नहीं है. हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. मॉल के अंदर हम नमाज अदा करने की इजाजत बिल्कुल नहीं देते हैं.’

बताया जा रहा है कि ये ना तो मॉल कर्मचारी हैं, ना ही उनका मॉल से कोई संबंध है, लिहाजा अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Exit mobile version