ताजा हलचल

अमरनाथ यात्रा : 5,838 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

0
सांकेतिक फोटो

श्रीनगर| जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से शनिवार को घाटी के लिए 5,838 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 1.64 लाख से अधिक यात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं.

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा कि 30 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 1,64,024 यात्रियों ने बर्फानी शिवलिंग के दर्शन किए. शुक्रवार को 12,000 तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा की.

8 जुलाई को अचानक आई बाढ़ में मारे गए 16 तीर्थयात्रियों के अलावा, कुल 28 अन्य लोगों की प्राकृतिक कारणों से मौत हुई है. शनिवार सुबह 5,838 तीर्थयात्री भगवती नगर आधार शिविर से दो सुरक्षा काफिले से घाटी के लिए रवाना हुए. इनमें से 2,547 बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 3,291 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं.

बालटाल मार्ग से जाने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. वे उसी दिन दर्शन करके आधार शिविर में लौट आएंगे. पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए चार दिनों के लिए 48 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी. दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं. 30 जून से शुरू हुई 43 दिनों की अमरनाथ यात्रा का 11 अगस्त को समापन होगा.

Exit mobile version