फिर चालू हुआ एएनआई का ट्विटर अकाउंट, इस वजह से किया था लॉक

‘ट्विटर’ (Twitter) ने जानी-मानी न्यूज एजेंसी ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ (ANI) के अकाउंट को शनिवार को लॉक कर दिया। इसका कारण यह बताया गया कि यह न्यूज एजेंसी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के न्यूनतम उम्र संबंधी मानदंडों को पूरा नहीं करती है. हालांकि, देर रात न्यूज एजेंसी के ट्विटर अकाउंट को बहाल कर दिया गया.

बता दें कि एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने ट्विटर की ओर से भेजे गए उस मेल का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि न्यूज एजेंसी ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ का अकाउंट लॉक कर दिया गया है.

स्मिता प्रकाश ने जिस मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, उसमें लिखा था ‘ट्विटर अकाउंट को क्रिएट करने के लिए आपको कम से कम 13 साल का होना चाहिए. ट्विटर ने पाया है कि आप उम्र संबंधी उन मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं, इसलिए आपका ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है और इसे ट्विटर से हटा दिया जाएगा.’

एएनआई का ट्विटर अकाउंट जैसे ही दिखना बंद हुआ, स्मिता प्रकाश ने एक ट्वीट कर कहा, ‘जो लोग एएनआई को फॉलो करते हैं, उन्हें बता दें कि ट्विटर ने देश की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी, जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, उसे लॉक कर दिया है और 13 साल से कम उम्र का हवाला देते हुए यह मेल भेजा है. पहले हमारा गोल्ड टिक लेकर उसकी जगह हमें ब्लू टिक दिया गया और इसके बाद हमारा अकाउंट लॉक कर दिया गया है.’

एक अन्य ट्वीट में ट्विटर को टैग करते हुए स्मिता प्रकाश ने लिखा, ‘क्या आप एएनआई का ट्विटर हैंडल रीस्टोर कर सकते हैं, हम 13 साल से कम उम्र के नहीं हैं.’

मुख्य समाचार

राज्यपाल से याचिका: सिद्धारमैया को 500 करोड़ रुपये रिश्वत मामले में अभियोजन की मांग

​कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ 2015 में खनन...

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़ जारी; 2-3 आतंकवादी घिरे

​जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के जोफर गांव में आज...

विज्ञापन

Topics

    More

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़ जारी; 2-3 आतंकवादी घिरे

    ​जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के जोफर गांव में आज...

    Related Articles