ताजा हलचल

अब ‘वैलेंटाइन डे’ के दिन नहीं मनेगा ‘काउ हग डे’, AWBI ने वापस ली अपील

0

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड यानी AWBI ने 14 फरवरी को गाय से गले लगने का दिवस के रूप में मनाने की अपील की थी, अब ताजा घटनाक्रम में उस प्रस्ताव को वापस ले लिया गया है, गौर हो कि भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का फैसला यह पहली बार था जब एडब्ल्यूबीआई ने देश में गाय प्रेमियों से ‘काउ हग डे’ (Cow Hug Day) मनाने की अपील की थी.

बताया जा रहा है कि ‘काउ हग डे’ को लेकर सोशल मीडिया पर खासी आलोचना और सरकार के निर्देशों के बाद भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को गाय से गले लगने का दिवस के रूप में मनाने की अपील वापस ले ली.

एक नोटिस में बोर्ड के सचिव ने कहा, सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने के लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी की गई अपील वापस ली जाती है.

इससे पहले, बोर्ड ने कहा था कि यह अपील इसलिए की गई है क्योंकि पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग ‘विलुप्त होने के कगार’ पर हैं, गौर हो कि यह पहली बार था जब एडब्ल्यूबीआई ने देश में गौ प्रेमियों से ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील की थी. 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है, और इस खास दिन दुनिया भर में इस दिन प्रेमी एक दूसरे के प्रति प्रेम का इजहार करते हैं.







NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version