ताजा हलचल

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्स्प्रेस पर पथराव, एक महीने में तीसरी घटना

वंदे भारत ट्रेन
Advertisement

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्स्प्रेस पर पथराव की वजह से अब ट्रेन आज गुरुवार 6 अप्रैल को सुबह 5.45 की जगह सुबह 9.45 पर रवाना होगी. वाल्टेयर डिविजन के मुताबिक कुछ असामाजित तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया था जिसकी वजह से सी-8 कोच का विंडो पैन टूट गया.

विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की यह तीसरी घटना है. पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों की खोज की जा रही है. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की वारदात इससे पहले कई और राज्यों में हुई है. इससे पहले पश्चिम बंगाल से भी इस तरह की खबरें आईं. हालांकि बंगाल सरकार ने दावा किया कि पथराव की वारदात उनके राज्य में नहीं हुई थी.

अलग-अलग राज्यों में भी वारदात
इसी तरह फरवरी के महीने में शरारती तत्वों ने मैसुरु, चेन्नई वंदेभारत एक्स्प्रेस ट्रेन को निशाना बनाया था.
तेलंगाना के महबूबाबाद में में भी वंदे भारत को निशाना बनाया गया था.
जनवरी के महीने में हावड़ा-जलपाईगुड़ी वंदे भारत को निशाना बनाया गया.

पथराव की इस वारदात के बाद सोशल मीडिय भी अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहा है. मसलन एक शख्स ने कहा कि जिस तरह से यूपी में योगी आदित्यनाथ बदमाशों की प्रॉपर्टी को सील कर रहे हैं कुछ उसी तरह से आंध्र प्रदेश में भी इस तरह की ताकतों से निपटने की आवश्यकता है. कुछ लोगों का कहना है कि बुलडोजल प्लीज तो वहीं एक शख्स ने कहा कि जनवरी के महीने में विशाखापत्तनम में इसी तरह की घटना हुई जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

Exit mobile version