ताजा हलचल

दिल्ली: कापसहेड़ा इलाके में मिला पुराना मोर्टार शेल, इलाके में फैली सनसनी

0

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में उस वक्‍त अचानक सनसनी फैल गई जब वहां पुराना मोर्टार शेल जमीन में दबा हुआ मिला. सूचना मिलते हुए जांच के लिए दिल्‍ली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्‍ते को बुलाया पुलिस ने बताया है क‍ि मोर्टार शेल के सुरक्षित डिस्पोजल के लिए दस्‍ते को बुलाया गया है.

दिल्‍ली के कापसहेड़ा इलाके के लोगों ने बताया है क‍ि इसके बारे में हम लोगों को पहले से किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी. जब क्षेत्र में पुलिस की चहलकदमी देखी तो पता चला कि यहां पुराना मोर्टार शेल जमीन में दबा हुआ मिला है. गौरतलब है क‍ि स्‍थानीय नागरिकों ने हाल ही में किसी भी प्रकार की कोई बड़ी आपराधिक घटना के होने से इंकार कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इसकी मोर्टार शेल के दबे होने की जानकारी मिलते ही उन्‍होंने इसकी जांच शुरू कर दी थी. क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों को दूर रहने की सलाह दी. इस दौरान पुलिस की ही सूचना पर बम निरोधक दस्‍ते को मौके पर पहुंचा और फिलहाल मोर्टार शेल की जांच जारी है. पता चला है क‍ि मोर्टार शेल के पुराने खोल को कुछ ही देर में सुरक्षित तरीके से डिस्‍पोज किया जाएगा.

कापसहेड़ा में जमीन में दबा पुरा मोर्टार शेल मिलने के एक घंटे बाद इसकी जांच में और तेजी लाई गई थी. बकौल सूत्र, स्‍थानीय लोगों समेत पुलिस और बम निरोधक दस्‍ते को अभी तक ऐसा कोई भी इनपुट भी नहीं मिला है जो संदिग्‍ध हो और जिससे लोगों को कोई खतरा हो. इसलएि अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है.

लोगों का कहना है कि दिल्‍ली पुलिस आसपास के घर में रहने वाले लोग और दुकानदारों से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन ऐसी कोई भी अप्रिय घटना इससे पहले घटित ही नहीं हुई है जिसका संबंध इस पुराने मोर्टार शेल से हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version