ताजा हलचल

पोरबंदर एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, हादसे में तीन लोगों की मौत

गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि पोरबंदर एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है. पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अब खत्म हो चुका है. हेलीकॉप्टर के क्रैश होते ही दमकल और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंच गई.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव रविवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. इसी दौरान हेलीकॉप्टर गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना पोरबंदर के कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव में हुई. अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कतें आईं, उसके बाद वह क्रैश हो गया.

इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई.”

Exit mobile version