ताजा हलचल

जम्मू-कश्मीर: भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकी हमला, पांच जवान घायल

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला किया है. इसमें भारतीय वायु सेना के पांच जवान घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वाहन पर फायरिंग के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए हैं.

पूंछ के सूरनकोट इलाके में हुई इस घटना के बाद पूरा क्षेत्र अलर्ट पर है. भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल ने इस पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी शुरू हो गई है.

गौरतलब है कि पिछले साल भी आतंकियों ने भारतीय सेना के वाहन को घेरकर गोली चलाई थी. आतंकियों ने अपनी इस कायराना हरकत में चीनी स्टील बुलेट का इस्तेमाल किया था. इसने गाड़ियों की मोटी चददरों को भी फाड़ दिया था.

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर आतंकियों ने अपना सिर उठाना शुरू कर दिया है.


Exit mobile version