क्राइम

अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में डोली धरती, 4.0 रही तीव्रता

0

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मंगलवार रात भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे. उस घटना से लोग उबरे भी नहीं थे कि अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार सुबह भूकंप आया. हालांकि उसकी तीव्रता काफी कम थी.

अभी तक इस घटना में किसी भी तरह के नुकसान की खबर तो नहीं है, लेकिन फिर भी स्थानीय अधिकारी जांच कर रहे. वहीं दूसरी ओर भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. साथ ही केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था.

वहीं छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर समेत कई इलाकों में उसी वक्त झटके आए, जिसका केंद्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर था. दोनों राज्यों में नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि भूकंप की खबर मिलते ही लोग घबरा गए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version