शुक्रवार सुबह-सुबह अंडमान निकोबार द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 थी. हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
बता दें कि इससे पहले बीते 7 अगस्त को अंडमान और निकोबार द्वीप के डिगलीपुर से 150 किलोमीटर उत्तर में रिक्टर पैमाने पर 4.5 की तीव्रता से भूकंप आया था. एनसीएस के मुताबिक भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई थी.
इससे पहले बीते 3 अगस्त को तड़के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 4.3 की तीव्रता से भूकंप आया था.