ताजा हलचल

मणिपुर में भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता

सांकेतिक फोटो

मणिपुर में शनिवार की सुबह भूकंप आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मणिपुर के उखरुल में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता 10 किलोमीटर की गहराई में बताई जा रही है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी.

हालांकि अभी भूकंप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ ही भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

इससे पहले हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि रात नौ बजकर 31 मिनट पर आये भूकंप का केंद्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में स्थित था.

एनसीएस ने कहा, ‘‘शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात नौ बजकर 31 मिनट पर आये 3.2 की तीव्रता के भूकंप का केंद्र उत्तर प्रदेश के शामली में 29.41 अक्षांश और 77.26 देशान्तर पर पांच किलोमीटर की गहरायी पर था.

Exit mobile version