क्राइम

मणिपुर में भूकंप के तेज झटके, 3.9 मापी तीव्रता

सांकेतिक फोटो
Advertisement

पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप आने से लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 6.56 बजे मणिपुर के उखरुल इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई. इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

बता दें कि हाल के कुछ महीनों में देश के अलग-अलग राज्यों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दो दिन पहले यानी बुधवार को ही मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भूकंप आया था. ये भूकंप बुधवार रात करीब 8.02 बजे आया. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी.

इस भूकंप से भी किसी भी प्रकार के जान या माल का नुकसान नहीं हुआ था. हालांकि भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए थे और घंटों अपने घरों से बाहर खड़े रहे.

Exit mobile version