पूर्वोत्तर के राज्य असम में गुरुवार की सुबह भूकंप के झटकों के साथ हुई. जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी 3.5 की तीव्रता से धरती कांपी. भूकंर का पता चलते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, असम की राजधानी गुवाहाटी में गुरुवार सुबह करीब 5.42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. भूकंप के लोग बुरी तरह से सहम गए और काफी देर तक घरों से बाहर खड़े रहे. हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके आए हैं. हालांकि, गनीमत ये रही है इन भूकंप से ज्यादा हानि नहीं हुई. इस साल अब तक का सबसे विनाशकारी भूकंप सीरिया और तुर्किए के बॉर्डर पर आया.
जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. 6 फरवरी को आए इस भूकंप में 1.5 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए और हजारों इमारतें नेस्तनाबूद हो गई. इस भूकंप की वजह से 1.5 मिलियन लोग बेघर हो गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई थी.