क्राइम

असम के तेजपुर में भूकंप के तेज झटके, 3.4 रही तीव्रता

0
सांकेतिक फोटो

असम के तेजपुर में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये भूकंप बुधवार सुबह 5.53 बजे आया. भूकंप के झटके आने के बाद लोग बुरी तरह से डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 दर्ज की गई.

इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर है. बता दें कि हाल के दिनों में भारत में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कल यानी मंगलवार (26 दिसंबर) को ही लद्दाख के लेह में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई थी. ये भूकंप मंगलवार की सुबह 4.33 बजे आया.

बता दें कि दिसंबर के महीने में ये दूसरी बार है जब असम के किसी इलाके में भूंकप के झटके महसूस किए गए हों. इससे पहले 7 दिसंबर को गुवाहाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. एनसीएस ने बताया था कि ये भूकंप सुबह 5.42 बजे आया. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई थी. इस भूकंप के भी राज्य में किसी भी तरह का जान या माल का नुकसान नहीं हुआ था.

Exit mobile version