यूसीसी पर बोले अमित शाह- सभी राज्यों में लागू होगा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी कम से कम तीस साल तक केंद्र की सत्ता में बनी रहेगी. ये कहना है का. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी पार्टी की जीत उसकी कड़ी मेहनत पर निर्भर होती है. अगर आप खुद के लिए नहीं बल्कि देश के लिए जीते हैं तो आपकी जीत पक्की होगी.

एक निजी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था तो मैंने कहा था कि भाजपा अगले तीस वर्षों तक सत्ता में रहेगी. अभी तो सिर्फ 10 साल ही बीते हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई पार्टी अच्छा काम करती है तो जनता का उसे भरोसा और विश्वास मिलता है लेकिन बेकार प्रदर्शन करने वाली पार्टी के पास ये भरोसा और विश्वास नहीं होता है.

शाह ने यूसीसी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में एक-एक करके यूसीसी लागू किया जा रहा है. समान नागरिक संहिता भाजपा के गठन के बाद से ही भाजपा के कोर एजेंडे में से एक रहा है. शाह ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से ही भाजपा का संकल्प रहा है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू किया जाए.

उन्होंने कहा कि यूसीसी संविधान सभा का फैसला था. कांग्रेस जरूर इस बात को भूल गई होगी लेकिन हम नहीं भूले हैं. हमने कहा था कि हम धारा 370 हटाएंगे. हमने ऐसा किया. हमने कहा था कि हम अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाएंगे. हमने वह भी करके दिखाया. अब बारी है समान नागरिक संहिता की. हम वह भी करेंगे. उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए पहले ही कानून बना दिया है. गुजरात ने इसके लिए पहले ही एक समिति का गठन कर दिया है. एक-एक करके भाजपा शासित सभी राज्यों में इसे लागू किया जाएगा. ये सतत प्रक्रिया है. सभी राज्य अपनी-अपनी सुविधा के अनुरूप इसे लागू करते रहेंगे.

क्या आरएसएस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करता है. इस सवाल का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि भाजपा का वैचारिक स्रोत संघ है. लेकिन वह कामकाज में कोई हस्तक्षेप नहीं करता है. संघ पिछले 100 साल से देशभक्तों को तैयार कर रहा है. मैंने संघ से ही सीखा है कि कैसे कई आयामों को साथ रखते हुए देशभक्ति को केंद्र में रखा जा सकता है. संघ का सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करने का कोई सवाल ही नहीं है.

मुख्य समाचार

डिलिमिटेशन पर चर्चा के लिए एम.के. स्टालिन ने पीएम मोदी से तत्काल बैठक की मांग की

​तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

टीएमसी ने सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग की

​तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद मोहम्मद नदीमुल हक़ ने...

‘डर्टी 15’ सूची: ट्रंप के टैरिफ से सबसे ज्यादा नुकसान किन देशों को होगा?

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ उपायों...

Topics

More

    टीएमसी ने सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग की

    ​तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद मोहम्मद नदीमुल हक़ ने...

    भारतीय नौसेना ने मुंबई तट के पास 2,500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किए

    ​भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन फ्रिगेट आईएनएस तरकश ने पश्चिमी...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2024: सरकार के बड़े बदलावों पर विपक्ष का विरोध

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक, 2024...

    गुजरात के डीसा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 21 की मौत, कई घायल

    ​गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे में मंगलवार...

    डिलिमिटेशन पर चर्चा के लिए एम.के. स्टालिन ने पीएम मोदी से तत्काल बैठक की मांग की

    ​तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

    Related Articles