ताजा हलचल

अग्निपथ योजना के विरोध के बीच महिंद्रा ग्रुप का बड़ा ऐलान, आनंद महिंद्रा बोले-अग्निवीरों देंगे नौकरी

0

केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा से दुखी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोमवार को प्रशिक्षित और सक्षम अग्निवीरों की भर्ती करने की घोषणा की.

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर कहा कि अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद देश में हो रही हिंसा से वह दुखी और निराश हैं. साथ ही कहा कि जब पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और मैं दोहराता हूं कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा.

महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है.

इसी महीने 14 जून को अग्निपथ योजना को लॉन्च करने के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब, झारखंड और असम समेत देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. जैसे ही कुछ स्थानों पर आंदोलन तेज हुआ प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग लगाने के साथ निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया

इस साल कुल 46,000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, लेकिन एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा कि निकट भविष्य में ये बढ़कर 1.25 लाख हो जाएगा. सशस्त्र बलों में सभी नए रंगरूटों के लिए प्रवेश आयु 17.5 से 21 साल निर्धारित की गई है.

हालांकि विरोध के बाद केंद्र सरकार ने 2022 के भर्ती के लिए अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल करने की घोषणा की है. पिछले दो सालों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हो पाया है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version