ताजा हलचल

ज्ञानवापी में पूजा पर रोक से कोर्ट का इनकार, अब अगली सुनवाई 6 फरवरी को

0
ज्ञानवापी मस्जिद

ज्ञानवापी मामले में शुक्रवार को बड़ा अपडेट सामने आया है. व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष की ओर से की जा रही पूजा पर रोक का मांग वाली याचिका को लेकर कोर्ट ने अहम बात कही है. कोर्ट ने फिलहाल पूजा पर रोक से इनकार कर दिया है. कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद हिंदू पक्ष ने राहत की सांस ली है. कोर्ट ने कहा है कि व्यास तहखाने में पूजा होती रहेगी और मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी.

न्यायाधीश रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ ने ज्ञानवापी केस में 2 फरवरी को सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई की. मुस्लिम पक्ष ने इस दौरान पूजा की मंजूरी मांग को लेकर एडिशनल रिलीफ मांगा था. वहीं मुस्लिम पक्ष ने कहा कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की आपत्ति को अवॉइड कर मंजूरी दी है.

वहीं मुस्लिम पंक्ष की इस दलील पर जज ने वकील से ही सवाल किया कि आपने डीएम को रिसीवर नियुक्त किए जाने के 17 जनवरी के आदेश को चुनौती ही नहीं दी. ऐसे में आपका विरोध बनता ही नहीं है.

बता दें कि अब 6 फरवरी को वाराणसी की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ASI की रिपोर्ट पर भी सुनवाई की जाएगी. यही नहीं इसके अलावा व्यास तहखाने में पूजा चलती रहेगी या नहीं इसको लेकर भी कोर्ट की ओर से स्थिति स्पष्ट की जा सकती है. हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जगह संरक्षित करने को लेकर कहा है. इसके अलावा यह भी निर्देश दिया है कि सरकार सुनिश्चित करे के इस दौरान स्थल को कोई नुकसान ना हो और कोई निर्माण नहीं हो.



Exit mobile version