उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद अब विपक्ष के ओर से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है. सपा प्रमुख ने दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “जहां मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले. ऐसी भेदभावपूर्ण बीजेपी सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है. कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है.”
जहाँ मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले… ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 20, 2022
कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है।
गौरतलब है कि मंत्री दिनेश खटीक ने आरोप लगाया है कि दलित होने की वजह से विभाग में उनकी सुनवाई नहीं होती है. उन्हें किसी बैठक की सूचना भी नहीं दी जाती है. गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मंत्री के अधिकार के तौर पर मुझे सिर्फ गाड़ी दे दी गई है. मंत्री ने ट्रांसफर के मामलों में भी बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मैंने अधिकारियों से जानकारी मांगी तो उन्हें अबतक जानकारी नहीं दी गई.