ताजा हलचल

अजमेर: सलमान चिश्ती गिरफ्तार, नूपूर शर्मा के सिर कलम करने पर किया था मकान देने का ऐलान

अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती

बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ बयान देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अजमेर पुलिस ने मंगलवार रात खादिम की गिरफ्तारी की. चिश्ती ने अपने एक वीडियो में कहा था कि जो कोई भी नूपुर शर्मा का सिर कलम करेगा, उसे वह अपना घर ईनाम के रूप में देगा.

खादिम का यह वीडियो भी कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज मोहम्मद एवं गौस मोहम्मद के वीडियो की तरह है. अपने करीब तीन मिनट के इस वीडियो में सलमान चिश्ती ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात करते हुए खुले तौर पर नूपर शर्मा की हत्या करने की धमकी दिया है.

चिश्ती एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पुलिस में करीब 13 मामले दर्ज हैं. उसके इस भड़काऊ वीडियो के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था. केस दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था. अपने इस भड़काऊ वीडियो में चिश्ती कहता है, ‘मैं जन्म देने वाली अपनी मां की कसम खाता हूं, मैंने उसे गोली मार दी होती.

मैं अपने बच्चों की कसम खाता हूं कि मैं आज भी उसे गोली मार सकता हूं. जो कोई भी नूपुर शर्मा का सिर लाएगा मैं उसे अपना घर दे दूंगा. मैं इसका वादा करता हूं.’

इससे पहले पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर उदयपुर में रियाज और गौस ने दर्ज कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी. महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की भी गला रेतकर हत्या की गई है. उमेश ने भी नूपुर के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट किया था.

Exit mobile version