ताजा हलचल

मीडिया के सामने रो पड़ीं उमेश पाल की पत्नी, बोली-अतीक अहमद को उम्रकैद हुई तो मैं और मेरा परिवार नहीं बचेगा, उसे फांसी होनी ही चाहिए..

मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल

प्रयागराज| 16 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद दिवंगत उमेश पाल के अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ और उसके गुर्गों को सजा मिल सकती है. उधर मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि कोर्ट से उम्मीद है कि अतीक अहमद को उसके गुनाहों की सजा जरूर मिलेगी.

उन्होंने कहा कि अगर अतीक अहमद को उम्रकैद हुई तो उनका परिवार भी नहीं बचेगा. पति उमेश पाल की तरह उन्हें और उनके परिवार की भी हत्या करवा दी जाएगी. अतीक को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, जिससे अशरफ और अतीक जैसे गुंडे फिर से पैदा न हो सकें.

जया पाल ने कहा कि पति की हत्या के बाद मेरे बच्चे अनाथ हो गए हैं. मेरे पति के कातिलों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. अगर वो जिंदा बचे तो मैं जिंदा नहीं बच पाउंगी. अतीक के आपराधिक साम्राज्य के खात्मे के लिए उसकी मौत बहुत जरुरी है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार पर हमें पूरा भरोसा है. आज अपराध से अर्जित उसकी संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है.

लेकिन अगर वह जेल में रहता है और उसे फांसी नहीं होती तो उसके साम्राज्य का अंत नहीं हो सकता. उसने जेल में रहते हुए ही मेरे पति की हत्या करवा दी. अब मेरे घर में कोई बड़ा नहीं है. जेठ हैं वो ट्रक चलाते हैं, मेरे बच्चे अभी छोटे हैं. मां दिव्यांग हैं. उमेश पाल की हत्या के बाद हम अनाथ हो चुके हैं. जब तक जड़ नहीं खत्म होगा, अतीक का गैंग नहीं खत्म होगा. न्यायलय से हमें उम्मीद है कि वो अतीक को फांसी की सजा सुनाएगा.

मीडिया से बात करते-करते जया पाल रो पड़ीं. अतीक का खौफ उनके चेहरे पर नजर आ रहा था. वो बार-बार कह रही थीं कि अतीक का मरना जरूरी है, तभी मेरे पति के संघर्षों का असल न्याय होगा. उन्होंने कहा कि आज कोर्ट से आने वाले फैसले के दौरान वह मौजूद नहीं रहेंगी. उन्होंने कहा कि अतीक के गुर्गे आज भी शहर में उनके घर पर नजर रखे हुए हैं. उनके परिवार पर आज भी खतरा है. हालांकि पुलिस ने उमेश पाल के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. PAC के साथ भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई हैं.

Exit mobile version