अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन के साथ साथ सियासी बवाल भी हजारी है. कई राजनीतिक पार्टी इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. ऐसे में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने यहां तक कहा कि अग्निपथ योजना नौजवानों को बर्बाद करके रख देगी, उनकी शादी भी नहीं होगी. इस योजना से सेना का सम्मान भी घटेगा. इसलिए वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उनको समझाएंगे, जिससे इस योजना को वापस लिया जा सके.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक रविवार को खेकड़ा में शिक्षक गजे सिंह धामा के निधन पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि ‘केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना सेना और नौजवान, दोनों को नुकसान पहुंचाने के लिए है. यह योजना पूरी तरह से गलत है. सरकार को इसे वापस लेना चाहिए. इस योजना का दुर्भाग्य है कि चार साल की नौकरी के बाद युवा अपनी शादी को भी तरसेंगे. चार साल की नौकरी में छह माह का प्रशिक्षण और छह माह का अवकाश रहेगा, इसमें तीन साल बचेंगे.”
रिटायमेंट के बाद का बताया प्लान
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति नहीं करेंगे और किसानों की हितों की लड़ाई लड़ेंगे. वह कश्मीर का सच नाम से पुस्तक लिखेंगे. पुस्तक में उनके राज्यपाल रहते हुए कश्मीर की जनता के साथ के अनुभवों को साझा करेंगे. उनके रहते कश्मीर में शांति रही.