ताजा हलचल

‘वापस नहीं होगी अग्निपथ स्कीम, प्रदर्शनकारियों को एंट्री नहीं’: तीनों सेनाओं ने दिया बयान

Advertisement

Agnipath Scheme को लेकर देश के कई राज्यों में हो रहे हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच तीनो सेनाओं ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा. बल्कि अब सभी भर्तियां इसी के जरिये होंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निवरों को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती है. सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे साथ जो ‘अग्निवीर’ में जुड़ना चाहता है वो किसी भी प्रदर्शन या तोड़फोड़ का हिस्सा नहीं रहा हो. फौज में पुलिस वेरिफिकेशन के बिना कोई नहीं आ सकता. इसलिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अनुरोध है कि अपना समय खराब न करें. अगर उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की जाती है, तो वे सेना में शामिल नहीं हो सकते. उन्हें (आकांक्षी) नामांकन फॉर्म के हिस्से के रूप में यह लिखने के लिए कहा जाएगा कि वे आगजनी का हिस्सा नहीं थे, उनका पुलिस सत्यापन किया जाएगा.

वहीं, अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में ट्रेन सेवाएं बाधित रही हैं.

Exit mobile version