अग्निपथ विरोध: 18 जून को बिहार बंद का ऐलान, युवा संगठनों का मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम

केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार तीसरे दिन देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. यह विरोधी आंदोलन अब जानलेवा बनती जा रही है. तेलंगाना में आज उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को फायरिंग करनी पड़ गई जिसमे एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. इसके बाद इन संगठनों ने मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और युवाओं का मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती, तो 18 को बिहार बन्द और फिर भारत बंद की ओर बढ़ेंगे. वहीं आरजेडी ने भी 18 जून को बिहार बंद का ऐलान किया है.

छात्र-युवा नेताओं ने कहा कि यह योजना एक तरफ युवाओं के साथ क्रूर मजाक है तो दूसरी ओर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. सेना की पूरी सरंचना को तहस-नहस करने वाली इस योजना को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा. सेना के रिटायर्ड अधिकारी भी इसकी खुलकर मुखालफत पर उतर आए हैं.

मुख्य समाचार

कोलकाता में नशे में धुत फिल्म निर्देशक ने बाजार में घुसाई SUV, 1 की मौत, 8 घायल

​कोलकाता के ठाकुरपुकुर क्षेत्र में रविवार सुबह एक फिल्म...

Topics

More

    कोलकाता में नशे में धुत फिल्म निर्देशक ने बाजार में घुसाई SUV, 1 की मौत, 8 घायल

    ​कोलकाता के ठाकुरपुकुर क्षेत्र में रविवार सुबह एक फिल्म...

    Related Articles