नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, बदले एंट्री और एग्जिट के नियम

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने यह बदलाव यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है. ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपकी यात्रा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. खबर यह है कि भारतीय रेलवे ने स्टेशन में एंट्री और एग्जिट के नियम बदल दिए हैं. इसके साथ ही यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है.

भारतीय रेलवे के अनुसार, इन दिनों स्टेशन पर अधिकांश भीड़ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने वाली होती है. महाकुंभ जाने वाले यात्री पहाड़गंज और अजमेरी गेट से स्टेशन में एंट्री करते हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह से हुए हादसे के दिन भी यही हुआ था. इसलिए भारतीय रेलवे ने हादसे से सबक लेते हुए तुरंत एंट्री और एग्जिट के नियम में बदलाव कर दिया. भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ मेले में पहुंचने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों के केवल प्लेटफॉर्म संख्या 16 से ही संचालित किया जाएगा. प्लेटफॉर्म संख्या 16 को प्रयागराज जाने वाले ट्रेनों को ही डेडीकेट कर दिया गया है.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पहले व्यवस्था यह थी कि कोई भी प्लेटफॉर्म खाली होने पर वहीं से ट्रेनों को संचालित कर दिया जाता था. इससे यात्रीगण अलग-अलग प्लेटफॉर्म की तरफ चले जाते थे. लेकिन अब रेलवे ने इसके लिए एंट्री और एग्जिट को निर्धारित कर दिया है. प्लेटफॉर्म नंबर 16 से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को अजमेरी गेट साइड का इस्तेमाल करना होगा. मतलब, अब प्रयागराज स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले ट्रेनों को पहाड़गंज की तरफ से प्रवेश नहीं कराया जाएगा. अगर वो गलती से पहाड़गंज की तरफ चले भी जाते हैं तो उनको वापस अजमेरी गेट की तरफ ही जाना होगा.

मुख्य समाचार

दिल्ली में हुआ विभागों का भी बंटवारा, ये रही मंत्रियों की पूरी लिस्ट

गुरुवार को दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने...

सीएम धामी ने किया यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का विमोचन

गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूएसडीएमए के...

धामी सरकार ने पेश किया एक लाख करोड़ से ज्यादा का बजट, इन बिंदुओं पर रहा फोकस

गुरुवार को उत्तराखंड में विधानसभा सत्र के तीसरे दिन...

Topics

More

    सीएम धामी ने किया यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का विमोचन

    गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूएसडीएमए के...

    योगी सरकार ने 2025-26 के लिए पेश किया 9वां बजट, ये रही खास बातें

    उत्तर प्रदेश में गुरुवार को योगी सरकार ने 2025-26...

    दिल्ली की नई सीएम बनीं रेखा गुप्ता, 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ

    रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं. उन्होंने...

    Related Articles