आज यानी शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में जी-20 समिट का आगाज हुआ. पीएम मोदी ने इसमें शामिल होने वाले सभी विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन की शुरुआत की और अफ्रीकन यूनियन को जी-20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने का ऐलान किया. पीएम मोदी की इस घोषणा पर सभी ने सहमति जताई. इसके बाद पीएम मोदी ने अफ्रीका संघ के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी को अन्य जी-20 नेताओं के साथ शामिल होने के लिए गर्मजोशी से आमंत्रित किया.
पीएम मोदी कहते हैं, “मैं आप सबकी सहमति से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले मैं अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष को जी-20 के स्थायी सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं.” बता दें कि पीएम मोदी अफ्रीकी संघ को जी-20 में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं और उन्होंने जून में नेताओं को पत्र लिखकर पूरे महाद्वीप की आकांक्षाओं का बेहतर प्रतिनिधित्व करने के लिए अफ्रीकी संघ को शामिल करने के भारत के प्रस्ताव का विस्तार किया था.
वहीं, औपचारिक प्रस्ताव को जुलाई में कर्नाटक के हंपी में तीसरी G-20 शेरपा बैठक के दौरान शिखर सम्मेलन के लिए ड्राफ्ट में शामिल किया गया था. यह भारत के लिए एक कूटनीतिक जीत भी है क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और अफ्रीकी संघ के इसमें शामिल होने से सदस्य देशों को चीन समर्थित बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में भी मदद मिलेगी.