क्राइम

अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले आतंकी पुलिस मुठभेड़ ढेर

अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले आतंकी को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया. इस आतंकवादी ने शुक्रवार देर रात मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी. साथ ही मंदिर की खिड़कियां भी टूट गई थी. इस हमले के बाद से ही पुलिस लगातार आतंकियों की तलाश कर रही थी.

बता दें कि बीते शुक्रवार की रात दो बाइक सवार आतंकियों ने अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया था. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सीसीटीवी में दो बाइक सवार दिखाई दिए, जो पहले मंदिर के पास कुछ देर के लिए रुके, उसके बाद उन्होंने मंदिर में कुछ चीज फेंकी, उसके बाद जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी.

इन हमलावरों के बारे में सोमवार सुबह पुलिस को विशेष सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. तभी
एसएचओ छेहरटा ने आरोपी की बाइक को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अपनी बाइक छोड़कर पुलिस टीम पर गोली चला दी. उसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हमले के मुख्य आरोपी गुरसिदक पर गोली चला दी. जिससे वह घायल हो गया. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस दौरान मौका का फायदा उठाकर अन्य आरोपी फरार हो गए.

बता दें कि बीते शुक्रवार को देर रात दो बाइक सवारों ने अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि दो बाइक सवार मंदिर के बाहर आते हैं और कुछ देर रुकते हैं फिर मंदिर के अंतर किसी चीज को फेंकते हैं. जैसे ही ये चीज मंदिर में गिरती है जोरदार धमाका होता है. पंजाब पुलिस ने इस ग्रेनेड हमले का 48 घंटों के भीतर खुलासा कर दिया और हमलावर को भी मार गिराया.

Exit mobile version