ताजा हलचल

शपथ लेने के अगले दिन ही बंद होगा एजेंसियों का दुरुपयोग: विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा

0

विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा सोमवार को राजस्थान पहुंचे. कांग्रेस के विधायकों को संबोधित करते हुए यशवंत सिन्हा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर भी तंज कसा.

यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘पांच साल की अगर बात करें तो यह राष्ट्रपति भवन की खामोशी का दौर था. हम लोगों ने एक खामोश राष्ट्रपति देखा. कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री को भी बोलना चाहिए. कम से कम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को बुलाकर देश के वर्तमान हालात पर चर्चा तो कर ही सकते हैं.

सिन्हा ने कहा, ‘मैं इतना कह सकता हूं कि मैं अगर राष्ट्रपति का चुनाव जीता तो शपथ लेते ही दूसरे दिन से यह जो सरकार की ओर से एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है,वह रोक दूंगा. किस अधिकार का प्रयोग करके रोकूंगा, लेकिन रोकूंगा,इनका दुरुपयोग नहीं होने दूंगा.’ 

बता दें कि यशवंत सिन्हा को अब तक कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी, सीपीआई, सीपीआई (एम) समाजवादी पार्टी, रालोद, आरएसपी, टीआरएस, डीएमके, नेशनल कांफ्रेंस, भाकपा, आरजेडी, केरल कांग्रेस (एम) जैसे कई दलों का समर्थन मिल चुका है। यशवंत के पास अभी करीब तीन लाख 89 हजार वैल्यू के वोट हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version