उमेश पाल हत्याकांड: यूपी एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, अतीक-अशरफ का रिश्तेदार सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार

गुरुवार को यूपी एसटीएफ के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. सद्दाम, अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है. उमेश पाल की हत्या के बाद वो फरार हो गया था. सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसके बाद से वो फरार चल रहा था. एसटीएफ तभी से उसकी तलाश में जुटी हुई थी, गिरफ्तारी से बचने के लिए सद्दाम लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.

माफिया अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ बरेली के बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं. यूपी एसटीएफ ने सद्दाम को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. सद्दाम को उमेश पाल शूटआउट केस में आरोपी बनाया गया था. पुलिस को मुखबिर से उसके दिल्ली में होने की खबर मिली थी, जिसके बाद उसकी दबिश दी गई. गिरफ्तार के बाद पूछताछ में उसने बताया है कि वो पुलिस से बचने के लिए दिल्ली, कर्नाटक और मुंबई में जगह-जगह बदल-बदलकर रह रहा था. 28 सितंबर को वो अपनी प्रेमिका अनम से मिलने जा रहा था, उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया.

जानकारी के मुताबिक आरोपी सद्दाम बरेली में खुशबू एंक्लेव में रहता था, क्योंकि उसका बहनोई अशरफ बरेली जेल में बंद था. इस दौरान वो जेल कर्मचारियों की मिली भगत से रसद सामग्री जेल में पहुंचाता था. अशरफ के जेल जाने के बाद अशरफ का कारोबार सद्दाम ही संभालता था और जेल में आने वाले लोगों को अशरफ से मिलवाता था. बरेली जेल के भी सिस्टम को सद्दाम ही मैनेज करता था. उमेश पाल शूटआउट में शामिल शूटर अशरफ से बरेली जेल में जाकर मिले थे. इन लोगों को भी सद्दाम ने ही अशरफ से मिलवाया था.

बरेली जेल का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सद्दाम की भूमिका साफ हो गई थी. इसके बाद बरेली पुलिस ने बिथरी चैनपुर थाने में सद्दाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. उमेश पाल शूटआउट केस में नाम आने के बाद सद्दाम दुबई फरार हो गया था. भगोड़ा घोषित हुए सद्दाम पर बरेली पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था.

अतीक अहमद अशरफ की हत्या की कुछ दिन बाद उसके दुबई से वापस भारत आने की खबर आई थी. सद्दाम माफिया अतीक और अशरफ की दुबई की प्रॉपर्टी की भी देखभाल करता था. सद्दाम की लोकेशन कुछ दिन पूर्व दिल्ली में मिली थी, लेकिन पुलिस की टीमें उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी बहन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को लेकर भी बड़ा खुलासा हो सकता है. इसके अलावा माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में भी अहम जानकारी मिल सकती है.

शाइस्ता परवीन उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद अभियुक्त है. प्रयागराज पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है जबकि जैनब फातिमा पर भी साजिश रचने का आरोप है, लेकिन उन पर कोई इनाम घोषित नहीं है. सद्दाम के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. उमेश पाल शूटआउट केस में बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान की भी एसटीएफ और अन्य एजेंसियों को तलाश है. तीनों पर पांच-पांच लाख का इनाम भी घोषित किया गया है.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Related Articles