दिल्ली नगर निगम पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) का कब्जा हुआ है. पार्टी के प्रत्याशी महेश खींची दिल्ली के नए मेयर होंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी किशन लाल को हरा दिया है.
इस जीत के साथ आप पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई. पार्टी नेताओं ने जमकर आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. सभी नेता विक्ट्री साइन दिखाते हुए दिखे.
जीत के बाद आप नेता संजय सिंह ने महेश खींची को मेयर की कुर्सी पर बैठाया. कुर्सी पर बैठने से पहले महेश खींची ने चेयर को नमन किया. इस दौरान आप नेताओं ने महेश खींची को फूल मालाएं पहनाईं. इस दौरान आप नेताओं ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए जिंदाबाद के लिए नारे लगाए.
वहीं डिप्टी मेयर के लिए आप ने रविंदर भारद्वाज तो बीजेपी ने नीता बिष्ट को उतारा. बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव का बहिष्कार किया है. प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा है, क्योंकि बीजेपी के पास 114 पार्षद हैं जबकि आप के 127 पार्षद हैं. कांग्रेस के 8 पार्षद भी हैं, जिससे मुकाबला बेहद नजदीकी होने की उम्मीद है. इस बार चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.