दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप ने कसी कमर, उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी ने इसके लिए कमर कस ली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं.

जानें, किस नेता को कहां से मिले टिकट

ब्रह्मा सिंह तंवर- छतरपुर
अनिल झा- किराड़ी
दीपक सिंघला- विश्वास नगर
सरिता सिंह- रोहतास नगर
BB त्यागी- लक्ष्मी नगर
राम सिंह- बदरपुर
जुबैर चौधरी- सीलमपुर
वीर सिंह धींगान- सीमापुरी
गौरव शर्मा- घोंडा
मनोज त्यागी- करावल नगर
सोमेश शौकीन- मटियाला

दलबदलुओं पर भी केजरीवाल ने जताया भरोसा
खास बात है कि इस लिस्ट में छह नाम ऐसे हैं, जो हाल में कांग्रेस या भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. इन सभी छह नेताओं को खुद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. छह में से दो नेता ऐसे भी है, जो भाजपा से विधायक भी रह चुके हैं.

पिछले दिनों भाजपा और कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतार दिया है. छतरपुर विधानसभा से विधायक रहे करतार सिंह तंवर भाजपा में शामिल हो गए थे. अब पार्टी ने भाजपा से विधायक रह चुके ब्रह्म सिंह तंवर को उम्मीदवार बनाया है. किराड़ी में 2 बार के विधायक ऋतुराज का टिकट काट 2 बार भाजपा से विधायक रह चुके अनिल झा को टिकट दिया गया है. वहीं लक्ष्मी नगर से पूर्व विधायक नितिन त्यागी के जाने से खाली पड़ी लक्ष्मी नगर सीट पर 2 बार के पार्षद बीबी त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

वहीं 1993 से 2013 तक 5 बार के विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे जुबेर अहमद को सीलमपुर से उम्मीदवार बनाया है तो वही कांग्रेस से आए सुमेश शौकीन और वीर सिंह धींगान पर भी पार्टी ने भरोसा जीताते हुए मटियाला और सीमापुरी से उम्मीदवारी दी है. पिछली बार हारने वाले 3 प्रत्याशी सरिता चौधरी को रोहताश नगर से ,विश्वास नगर से दीपक सिंगला और बदरपुर से राम सिंह नेताजी को उम्मीदवारी सौंपी है. इसके इलावा 2 नए नाम भी इस लिस्ट में है . जिनमें गोंडा से गौरव शर्मा और करावल नगर से मनोज त्यागी का नाम शामिल है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article