ताजा हलचल

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आप ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदले कैंडिडेट, अब इन्हें दिया मौका

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूरी ताकत झोंक रखी है. आप ने विधानसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर अपने कैंडिडेट को बदल दिया है. पार्टी ने अब नरेला विधानसभा सीट से शरद चौहान और हरिनगर विधानसभा सीट से सुरेंद्र सेतिया को कैंडिडेट बनाया है.

इनसे पहले आप ने नरेला सीट पर दिनेश भारद्वाज और हरिनगर सीट पर राजकुमारी ढिल्लों को उतारा था. आइए जानते हैं कि पार्टी की ओर से किए गए इस बदलाव की क्या वजह है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल करना जारी है. नामांकन से पहले आप ने नरेला और हरिनगर सीट से उम्मीदवार बदलकर सबको चौंका दिया. नरेला विधानसभा हॉट सीट बनी हुई है. वर्तमान में शरद चौहान ही इस सीट से आप के विधायक हैं.

उन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. आप ने इस बार भी उन पर भरोसा जताते हुए उनको टिकट दिया था. मगर नरेला सीट के चुनावी गणित को समझते हुए पार्टी ने उनकी जगह दिनेश भारद्वाज को टिकट दे दिया.

ऐसे ही आप ने हरिनगर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लो को टिकट दिया था. उम्मीदवारी का ऐलान होने के बाद से ही राजकुमारी ढिल्लो प्रचार भी कर रही थीं. एक रिपोर्ट के अनुसार, नरेला में प्रचार धीमी गति से चल रहा था. इसके बाद पार्टी ने एक बार फिर सर्वे कराया जिसमें को राजकुमारी ढिल्लो से मजबूत प्रत्याशी बताया गया. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने हरिनगर सीट से सुरेंद्र सेतिया को कैंडिडेट बनाने का ऐलान कर दिया. बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी.

Exit mobile version