दिल्ली विधानसभा इलेक्शन को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, नहीं करेंगे गठबंधन-अकेले लड़ेंगे चुनाव

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

दिल्ली के उत्तर नगर से दो बार के आम आदमी पार्टी से ​विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलायंस को लेकर कहा कि हम कोई गठबंधन नहीं कर रहे. दिल्ली में सभी सीटों पर आप अकेले चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी द्वारा परिवर्तन यात्रा निकालने के फैसले पर कहा, “उन्हें निकालने दीजिए. लोकतंत्र में सबको ऐसा करने का अधिकार है. लोकतंत्र में कोई कुछ भी निकाल सकता है.”

इससे पहले आप (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उत्तम नगर से मेरे विधायक नरेश बाल्यान को 30 नवंबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि वो गैंगस्टर के खिलाफ लगातार शिकायत करते आये हैं. अब उनके बच्चे को टारगेट किया गया है.

गैंगस्टर्स कपिल सांगवान की तरफ से कहा गया कि तुम इन लोगों से पैसे लेकर हमें दो. इस धमकी की शिकायत नरेश बालियान ने दिल्ली पुलिस से की है. उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय, दिल्ली पुलिस ने उल्टे उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा की कुल 70 सीटों पर चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में आप चौथी बार दिल्ली की सत्ता में चौथी बार वापसी करने के लिए पुरजोर कोशिश में जुटी है. दूसरी तरफ इस बार बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी आप के खिलाफ आक्रामक तेवर में दिखाई दे रहे हैं. साल 2020 विधानसभा चुनाव में विधानसभा की 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी के प्रत्याशी आठ सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुए थे.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article