दिल्ली| अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए एक बुरी खबर आई है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना सवालों के घेरे में है. उपराज्यपाल ने दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. एलजी ने डिविजनल कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपा है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर जो रजिस्ट्रेशन का काम हो रहा है, वह किन नियमों के आधार पर हो रहा है? इस बात को लेकर ही दिल्ली के उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों ही इसका ऐलान किया था.
दरअसल, दिल्ली महिला सम्मान योजना की अब जांच होगी. खुद एलजी ने इसके आदेश दिए हैं. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने साफ कहा है कि कानून के मुताबिक कार्रवाई करिए. आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी जिले के डिविजनल कमिश्नर इस बात की जांच करेंगे कि उनके इलाके में महिला सम्मान योजना को लेकर जो भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है, वह किस आधार पर हो रहा है.
हाल ही में दिल्ली सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया गया था. इस विज्ञापन के जरिए यह जनता को बताया गया था कि जो कुछ भी आम आदमी पार्टी की तरफ से महिला सम्मान योजना को लेकर बताया जा रहा है, वह भ्रामक है. इसकी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है. सभी डिविजनल कमिश्नर को इस बाबत जल्द ही एक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
एलजी ने तीन मामलों में जांच के आदेश दिए-
आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से दिल्ली की महिला वोटरों को 2100 रुपये देने की घोषणा की जांच
दिल्ली में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के आवास पर पंजाब के इंटेलिजेंस यूनिट के अफसरों की मौजूदगी के आरोप की जांच.
दिल्ली चुनाव से पहले पंजाब के से दिल्ली में कैश ट्रांसफर करने का आरोप की जांच
एलजी के आदेश पर क्या बोली आप?
दिल्ली महिला सम्मान योजना पर एलजी की ओर से दिए गए जांच के आदेश पर अब आम आदमी पार्टी का भी बयान आ गया है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है. यह आदेश LG ऑफिस से नहीं, अमित शाह के ऑफिस से आया है. भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. भाजपा दिल्ली चुनाव में हार मान चुकी है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना को महिलाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है. अब तक 22 लाख से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.