आप नेता अमानतुल्लाह खान ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. जानकारी के अनुसार, राउज एवेन्यू कोर्ट आज अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. बता दें, दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का कथित तौर पर नेतृत्व करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम उनकी तलाशी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. बता दें, बीते सोमवार को क्राइम ब्रांच ने एक अपराधी को पकड़ने के लिए जामिया क्षेत्र में छापेमारी की थी, लेकिन विधायक अमानतुल्लाह खान की मदद से अपराधी शाहबाज खान भागने में सफल रहा था.
पुलिस का आरोप कि खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर कानून प्रवर्तन प्रयासों में हस्तक्षेप किया था जिसके परिणामस्वरूप अपराधी फरार हो गया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान पर दर्ज की गई एफआईआर में धारा 221, 132 और 121(1) सहित संबंधित बीएनएस धाराओं का हवाला दिया गया है.
जब अमानतुल्लाह खान ने मामले में हस्तक्षेप किया, तो पुलिस अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया, लेकिन उसके बाद आप नेता और पुलिस टीम के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस हंगामे के बीच शाहबाज खान पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहा.
इस दौरान यह भी आरोप लगा था कि आप नेता और उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला भी किया था. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि झगड़े के बाद दो पुलिस अधिकारियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन किसी को चोट नहीं आई. गौरतलब है कि हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट से भाजपा के मनीष चौधरी को 23639 वोटों के अंतर से हराया था. खान को कुल 88392 वोट मिले थे, जबकि चौधरी को 65304 वोट मिले थे. यह खान की ओखला से लगातार तीसरी जीत थी.