दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. कई राज्यों के चीफ और प्रभारी बदले गए हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कमान सौरभ भारद्वाज को सौंप दी गई है. पहले गोपाल राय दिल्ली आप के चीफ थे. अब गोपाल राय को को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया. इस बैठक में दिल्ली में सौरभ भारद्वाज को पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, चार राज्यों में पार्टी प्रभारियों और दो राज्यों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.
जी हां, दिल्ली में सौरभ भारद्वाज ही आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष बने हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में पार्टी की कमान सौरभ भारद्वाज को सौंपने के फैसले पर मुहर लगा. सौरभ भारद्ववाज अब दिल्ली में पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा, मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है. चलिए जानते हैं कहां-किसे कमान दी गई है.
दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में आप की नियुक्तियां:
गुजरात: गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है, जबकि दुर्गेश पाठक को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
पंजाब: मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है और सतेंद्र जैन को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गोवा: पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया गया है. उनके साथ दीपक सिंगला, आभाष चंदेला और अंकुश नारंग को सह प्रभारी बनाया गया है.
छत्तीसगढ़: संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
जम्मू-कश्मीर: मेहराज मलिक को जम्मू-कश्मीर में पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
क्या है मकसद
आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन नियुक्तियों का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों की तैयारी के लिए संगठन को मजबूत करना और राज्यों में पार्टी का विस्तार करना है. आप नेतृत्व ने भरोसा जताया है कि नई जिम्मेदारियां संभालने वाले नेता पार्टी की विचारधारा को और मजबूत करेंगे. अरविंद केजरीवाल का दिल्ली चुनाव बाद यह नया दांव है.