दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को आग लगी है. ऐसा होते ही मौके पर हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर मौजूद लोग शख्स की ये हरकत देख दंग रह गए. आग से शख्स के बुरी तरह से झुलसने की खबर है. उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. शख्स ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसको लेकर अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच तेज कर दी है. पुलिस को मौके पर पेट्रोल और 2 पन्नों का अधजल नोट भी मिला है. पुलिस ने इन चीजों को घटनास्थल से कब्जे में ले लिया है. जांच एजेंसियां अब इस अधजले नोट से घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं. घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की संख्या को बढ़ा दिया है.
जांच एजेंसियां घटना की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि जिस शख्स ने खुद को आग लगाई है वो कौन है, कहां का रहना वाला है और आग लगाने की पीछे क्या वजह हो सकती है, लेकिन वो किस तरह से इस वीआईपी इलाके में पहुंचा और कैसे खुद को आग लगाई. ये घटना अपने आप में चौंकाने वाली है.