क्राइम

यूपी: फतेहपुर में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, पटरी से उतरा इंजन

यूपी के फतेहपुर में मंगलवार सुबह दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. टक्कर के बाद एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. हादसे में लोको पायलट और गार्ड के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हादसा डेडीकेटेड फ्रैट कैरीडोर लाइन पर खागा कोतवाली के पांभीपुर गांव के पास हुआ.

जहां रेड सिग्नल होने की वजह से खड़ी मालगाड़ी के पीछे से प्रयागराज से कानपुर जा रही कोयले से भरी दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी का गार्ड सोनू वर्मा जान बचाने के लिए कूद गया, लेकिन वह ट्रेन से कूदने की वजह से घायल हो गया.

इस टक्कर के बाद एक मालगाड़ी का इंजन रेलवे ट्रैक से उतर गया. इस दौरान टक्कर मारने वाली मालगाड़ी की गार्ड बोगी ट्रैक से नीचे उतर गई. जिससे लोको पायलट अनुज राय जख्मी हो गया. इस टक्कर के बाद डीएफसी की अपलाइन हावड़ा-दिल्ली रूट ठप हो गया. हालांकि हादसे के बाद डाउन लाइन पर गाड़ियों का आवागमन जारी है. हादसे की खबर मिलते ही रेलपथ अभियंता के साथ कीमैन और ट्रैकमैनों की टीम मौके पर पहुंच गई, उसके बाद कर्मचारियों ने ट्रैक को बहाल करने का काम शुरू कर दिया.

Exit mobile version