जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अचानक निधन पर दुनियाभर में शोक छाया है. शिंजो को गोली लगने से निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मिस्टर आबे के साथ मेरा जुड़ाव कई साल पुराना है.
मैं गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें जानता था और मेरे पीएम बनने के बाद भी हमारी दोस्ती जारी रही. अर्थव्यवस्था और वैश्विक मामलों पर उनकी तीक्ष्ण अंतर्दृष्टि ने हमेशा मुझ पर गहरी छाप छोड़ी.”
पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘मिस्टर आबे ने भारत-जापान संबंधों को एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. आज पूरा भारत जापान के साथ शोक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं.’
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह नारा शहर में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 67 वर्षीय शिंजो आबे को एक शख्स ने पीछे से आकर गोली मार दी थी. तकरीबन 6 घंटे चले ऑपरेशन के बाद उनकी मृत्यु हो गयी.