यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, इन अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

यूपी में अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. राज्य में रविवार देर रात शासन द्वारा जारी नोटिस में आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. ऑफसरों के तबादले के बाद आकाश कुलहरी अप्पर को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज से संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ के पद की जिम्मेदारी दी गई है.

आईपीएस अधिकारी नीलाब्बजा चौधरी को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ की जगह संयुक्त पुलिस आयुक्त का अपराध और मुख्यालय कमिश्नरेट कानपुर बनाए गए हैं. रविशंकर छवि को अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर की जगह पुलिस उपनिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पद की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं अमित वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक राज्य विशेष अनुसंधान दल की जगह अप्पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर हस्तांतरण निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा बबलू कुमार को पुलिस उप निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाया गया. जबकि पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए हैं.

इसके अलावा आईपीएस अधिकारी सुनीता को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाई गई है. वहीं श्रद्धा नागेंद्र पांडे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ की जगह पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है.

इससे पहले 10 जून को कुछ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. तब अरविंद कुमार सिंह को बलरामपुर, नेहा शर्मा को गोंडा, गिरिजेश त्यागी को अमरोहा और उज्जवल कुमार को फिरोजाबाद का डीएम बनाया गया था. तब कानपुर के डीएम विशाख जी को कानपुर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि तब कुछ तबादलों पर सवाल भी खड़े हुए थे.






मुख्य समाचार

चुनाव आयोग से अजित पवार को बड़ा झटका, एनसीपी के नए चुनावी विज्ञापन को किया खारिज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी...

पीएम मोदी को नाइजीरिया करेगा इस अवार्ड से करेगा सम्मानित, बेहद खास है ये सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा पर...

आरबीआई को लश्कर-ए-तैयबा के सीईओ का धमकी भरा फोन, जांच शुरू

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पार एक धमकी भरा...

Topics

More

    पीएम मोदी को नाइजीरिया करेगा इस अवार्ड से करेगा सम्मानित, बेहद खास है ये सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा पर...

    राशिफल 17-11-2024: आज शनिदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष (Aries)आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. सामाजिक और...

    Related Articles