क्राइम

यूपी: अमरोहा में बड़ा रेल हादसा टला, मालगाड़ी के करीब 7 डिब्बे पटरी से उतरे

0

यूपी के अमरोहा में बड़ा रेल हादसा टल गया है. मालगाड़ी के करीब 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ये ट्रेन हादसा गाजियाबाद-मुरादाबाद रूट पर हुआ है, जिससे यातायात बाधित हुई है. हादसे की वजह से दिल्ली-लखनऊ रूट प्रभावित हुआ है. ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग खुला है. मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं. इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरोहा के कल्याणपुरा इलाके में एक मालगाड़ी के करीब 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं. अधिक जानकारी का अभी इंतजार है.

अभी हाल ही में गुरुवार को यूपी के गोंडा जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ था. यहां के झिलाही रेलवे स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी. उसके कम से कम 10-12 डिब्बे पटरी से उतर गए. 15904 नंबर की यह ट्रेन चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी. इस ट्रेन दुर्घटना में कम से कम तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए.

हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया था. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों की भी आर्थिक मदद की गई थी. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के ड्राइवर ने दावा किया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरने से ठीक पहले उसने एक जोरदार धमाका सुना. दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

Exit mobile version